नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स कम्यूटर बाइक पल्सर N160 का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे गोल्ड USD फोर्क्स और सिंगल-सीट सेटअप के साथ पेश किया है जिससे बाइक का कम्फर्ट और राइडिंग डायनामिक्स दोनों पहले से बेहतर हो गए हैं। नई Pulsar N160 की एक्स-शोरूम कीमत 1,23,983 रुपये रखी गई है। यह पूरे देश में बजाज के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि यह अपडेट उन राइडर्स के लिए खास है जो रोजमर्रा की राइडिंग में भी प्रीमियम फील और बेहतर कंट्रोल चाहते हैं।मिलेगा सिंगल-सीट सेटअप नए वैरिएंट को खास तौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जो सिंगल-सीट का कम्फर्ट पसंद करते हैं। साथ ही Pulsar की स्पोर्टी पोजिशन और प्रिसीजन से समझौता नहीं करना चाहते। गोल्ड USD फोर्क्स बाइक को बेहतर स्टेबिलिटी...