लोहरदगा, नवम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर क्षेत्र के ईस्ट गोला रोड, बरवाटोली चौक एवं महावीर चौक में शनिवार को नगर प्रशासक के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री के रोकथाम को ले सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। मामले में नगर प्रशासक मुक्ति किड़ो ने बताया कि अभियान के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त करते हुए व्यवसायियों से अर्थ दंड भी वसूला गया है। पॉलीथिन के उपयोग में पूर्णतः रोक के बावजूद शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन का उपयोग प्रतिष्ठानों द्वारा किया जा रहा है। वैसे प्रतिष्ठानों से पॉलिथीन जब्त करते हुए 16 हजार रुपए अर्थ दंड के रूप में वसूला गया। अधिकारी ने लोगों से अपील की कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करे,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, झारखंड द्वारा इसे पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने पॉलीथिन के विरुद्ध नगर...