देहरादून, दिसम्बर 1 -- देहरादून। नगर निगम की टीम ने सोमवार को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर गांधी पार्क के बाहर दो फड़ ठेली लगाने वाले दुकानदारों का चालान किया। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि समस्त मुख्य सफाई निरीक्षकों को अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सफाई मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...