पटना, दिसम्बर 2 -- पटना नगर निगम की ओर से मंगलवार को शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। प्लास्टिक का दानव थीम पर आधारित इस अभियान के तहत नागरिकों और दुकानदारों को प्लास्टिक से प्रदूषण के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। जागरूकता रैली पाटलिपुत्र अंचल के वार्ड 2 और 5 तथा नूतन राजधानी अंचल के वार्ड 12 के चितकोहरा बाज़ार क्षेत्र में निकाली गई। इस दौरान पटना नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर, सुपरवाइज़र और आईईसी की टीम की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने दुकानदारों, उपभोक्ताओं और स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित कर प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया। पटना नगर निगम की टीम ने नागरिकों को प्लास्टिक के विकल्प अपनाने जैसे कपड़े या जूट का थैला साथ ही कच...