गुड़गांव, सितम्बर 7 -- गुरुग्राम। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत, गुरुग्राम नगर निगम ने रविवार को सेक्टर-5 में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। स्वास्तिक रसोई में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में स्वास्तिक फ़ाउंडेशन, सीडी संकल्प संस्था, कपड़ा थैला बैंक और कलर कोड फ़ाउंडेशन ने मिलकर काम किया। एमसीजी के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिंदुस्तानी ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और पॉलीथीन का उपयोग न करने का संकल्प लेने की अपील की। राज सैनी (स्वास्तिक फ़ाउंडेशन) ने लोगों को घर पर गीले और सूखे कचरे के लिए दो अलग-अलग कूड़ेदान रखने का महत्व समझाया। डॉ. विवेक यादव (सी.डी. संकल...