बक्सर, जून 3 -- कार्रवाई बड़ी एकल उपयोग प्लास्टिक जब्त कर जुर्माना वसूला छापेमारी अभियान एक से पांच जून तक चलता रहेगा ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। नगर पंचायत में सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा के देखरेख में नगर पंचायत के सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी अविनाश कुमार व कार्यालय के अन्य कर्मियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के बाजार में सघन छापेमारी की गई। प्लास्टिक छापेमारी के क्रम में विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान बड़ी एकल उपयोग प्लास्टिक को जब्त कर जुर्माना वसूला गया। यह छापेमारी कुल 16 दुकानदारों के यहां की गई। जिसमें 6 किलो 750 ग्राम प्लास्टिक जप्त किया गया व एक हजार रुपया दंड के रूप में वसूला ग...