पीलीभीत, जुलाई 18 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी सभागार में डीएम जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने दिव्यांग शौचालय (प्रगति), विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण, पीएमश्री विद्यालय द्वितीय चरण में स्वीकृत निर्माण, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के आधार पर परिषदीय विद्यालयों के युग्मन के लिए प्रस्ताव, ब्लाक तथा कस्बावार निर्माण कार्य, युग्मन विद्यालयों की सूचना, सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण, पीएम पोषण योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, गुणवत्ता शिक्षा के लिए विभिन्न क्रियाकलाप का आयोजन सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। डीएम ने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्थ...