नवादा, जून 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूरी तरह से प्रतिबंध के बाद भी सिंगल यूज पॉलिथिन कैरी बैग का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है। जिले के सभी छोटे-बड़े बाजारों में कैरी बैग में सामान दिए जा रहे हैं। दुकानदार दुकानों के आगे शोकेस में ऐसी चीजें रखे हुए भी हैं। कैरी बैग पर जब प्रतिबंध लगा था, तब लोगों में यह चर्चा थी कि प्रदूषण व नालियों के जाम होने से मुक्ति मिलेगी। नदी व तालाब का पानी भी साफ रहेगा। लेकिन, इसका उपयोग करने के बाद लोग इसे कचरा के ढेर या फिर नदी-तालाब में ही फेंक रहे हैं जबकि धरती के अंदर भी यह पड़े रह कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिले भर के शहरी और कस्बाई से लेकर ग्रामीण बाजारों में सिंगल यूज कैरी बैग समेत पानी पाउच आदि की बिक्री हो रही है। जबकि इसकी जांच, खरीद-बिक्री व उपयोग करने पर रोक लगाने के लिए जिला स्तर...