भागलपुर, मई 11 -- सिंगल में बिहार के मेडल की उम्मीद टूटी, डबल्स में है आशा आज बालक और बालिका में डबल्स का होगा मुकाबला पिछले खेलो इंडिया यूथ गेम्स की विजेता जोड़ी पर होगी नजर भागलपुर, कार्यालय संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में शनिवार को बैडमिंटन का महाकुंभ शुरू हो गया है। प्रतियोगिता में सिंगल बालक-बालिका में बिहार के मेडल की उम्मीद टूट गई है, लेकिन महिला डबल्स में अब भी बिहार की उम्मीद है। रविवार को बालिका डबल में बिहार की श्रीजा एवं वैभवी सिंह का मुकाबला तमिलनाडु की अनन्या अरुण और अंजना मणिकंदन के साथ होगा। जबकि बालक डबल्स में बिहार के पराग सिंह और रणवीर सिंह का मुकाबला महाराष्ट्र-2 के ओम अतुल गवंडी व सर्वेश महेश यादव के साथ होगा। मैच दोपहर बाद 3.00 बजे से शुरू होगा। आज के मैच : कोर्...