जयपुर, सितम्बर 29 -- राजस्थान हाईकोर्ट की सिंगल बेंच की टिप्पणी ने एक बार फिर सुर्खियां बटोर दी हैं। राजस्थान सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में सिंगल बेंच ने आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन सहित कुल छह सदस्यों पर कड़ी टिप्पणियां की थीं। इस टिप्पणी के बाद कवि कुमार विश्वास की पत्नी और राजस्थान लोकसेवा आयोग की सदस्य डॉ. मंजू शर्मा ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अब डॉ. मंजू शर्मा ने इस फैसले के खिलाफ डिविजन बेंच में अपील दाखिल कर नया मोड़ दे दिया है। डॉ. मंजू शर्मा ने याचिका में कहा है कि हाईकोर्ट द्वारा की गई टिप्पणियों के कारण उन्हें मानसिक तनाव झेलना पड़ा और सामाजिक प्रतिष्ठा को बड़ा नुकसान हुआ। उन्होंने यह भी साफ किया कि पेपर लीक मामले में न तो उन्हें पक्षकार बनाया गया और न ही उनके खिलाफ किसी प्रकरण में कोई कार्रवाई हु...