बगहा, नवम्बर 12 -- नरकटियागंज। हिन्दुस्तान संवाददाता शरादकालीन गन्ने की बुवाई में जुटे किसानों को चक्रवात बारिश ने बुरी तरह परेशान किया है। खेतों में पानी लगने से गन्ना समेत रबी की बुवाई के पिछड़ने की चिंता किसानों के चेहरे पर स्पष्ट दिखाई पड़ रही है। हालांकि कतिपय किसान गन्ना बुवाई के दूसरे विकल्प की तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे किसानों को चीनी मिल प्रबंधन द्वारा हरसंभव सहयोग किया जा रहा है। चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रवींद्र कुमार तिवारी ने बताया कि किसान भाई अपने घर पर ही सिंगल बड नर्सरी तैयार कर सीधे अपने खेत में रोपाई कर अधिक गन्ना पैदावार ले सकते हैं। सिंगल बड नर्सरी तैयार करने के लिए सीओ 0118 और सीओएलके 14201 प्रजाति का बीज तैयार करने में प्रति एकड़ मात्र 8 से क्विंटल 10 क्विंटल ही लगता है। इस प्रकार सिर्फ बीज में ही 70 प्रतिशत की बच...