जहानाबाद, मई 9 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी बाजार में शुक्रवार को सिंगल प्लास्टिक उपयोग के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया इसके बाद बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस मौके पर सहायक लोक स्वच्छता अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सिमरन कुमारी के नेतृत्व में पुलिस वलों के साथ यह अभियान चलाया गया जिसमें एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग करते कर दुकानदारों को पकड़ा गया। कि मौके पर स्वच्छता पदाधिकारी के द्वारा दुकानदारों को वार्निंग देते हुए अगले बार में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की हिदायत देते हुए चार दुकानदारों पर अलग-अलग 1500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पॉलिथीन एवं सिंगल युज प्लास्टिक के उपयोग के विरोध पूरे बाजार में जांच की गई। प्लास्टिक के विरोध छापेमारी की खबर जैसे ही बाजार में दुकानदारों को लगी बाजार में अफरा तफरी की स्थिति कायम हो गई। इस मौक...