देहरादून, जुलाई 3 -- उत्तराखंड पहाड़ी महासभा महासचिव गीता बिष्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है। उन्होंने सिंगल पैरेंट्स वाले कर्मचारियों को चिह्नित कर निर्वाचन कार्य से मुक्त करने की मांग की है। कहा कि पूर्व में हुए चुनाव में ऐसे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जो सिंगल पैरेंट्स हैं, जिस कारण उनके परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ी है। उन्होंने ऐसे कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...