नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- BYD ने 28 अप्रैल 2025 से सील 2025 की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। सील के कुछ वैरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन जिन वैरिएंट की कीमत में संशोधन किया गया है, उनकी कीमत पहले से 15,000 रुपये ज्यादा है। प्रतिशत के हिसाब से यह 0.33% तक की कीमत वृद्धि है। आइए नीचे दिए गए चार्ट में 2025 सील की वैरिएंट-वाइज कीमत की तुलना करते हैं और जानते हैं कि यह पहले से कितनी ज्यादा हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र Rs.6.70 लाख यह भी पढ़ें- BYD ला रहा अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 520Km तक दौड़ेगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...