नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- जब इलेक्ट्रिक कारों की बात आती है, तो सबसे बड़ा सवाल हमेशा यही होता है कि एक चार्ज में कितनी दूर जाएगी? फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने इसी सवाल का ऐसा जवाब दिया है, जिसने पूरी ऑटो इंडस्ट्री का ध्यान खींच लिया है। रेनो (Renault) की खास डेमो इलेक्ट्रिक कार फिलांटे (Filante) ने एक ही चार्ज में 1,008 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है। यह रन सिर्फ कागजों या लैब टेस्ट तक सीमित नहीं था, बल्कि हाईवे जैसी रफ्तार पर किया गया असली ड्राइविंग टेस्ट था। यह भी पढ़ें- अगले महीने भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए खासियतहाईवे स्पीड पर बना रिकॉर्ड यह रिकॉर्ड 18 दिसंबर को मोरक्को में UTAC टेस्ट ट्रैक पर बनाया गया। खास बात यह रही कि कार को बेहद धीमी रफ्तार पर नहीं चलाया गया, बल्कि पूरे सफर के दौरान इस...