नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- महिंद्रा ने इस फेस्टिव सीजन में ऑफिशियली तौर पर BE 6 बैटमैन एडिशन की डिलीवरी शुरू कर दी है। ये BE 6 का स्पेशिल और लिमिटेड वर्जन है। इसकी डिलीवरी 20 सितंबर (अंतर्राष्ट्रीय बैटमैन दिवस) से शुरू होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे 25 सितंबर कर दिया गया। BE 6 बैटमैन एडिशन की शुरुआती बिक्री 300 यूनिट तक सीमित थी। हालांकि, इसकी डिमांड में वृद्धि के चलते कंपनी ने इसमें 699 यूनिट की बढ़ोतरी की, जिससे कुल बिक्री 999 यूनिट हो गई। इस कदम से ज्यादा उत्साही लोगों को कलेक्टर एडिशन तक पहुंचने का मौका मिला। BE 6 बैटमैन एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 27.79 लाख रुपए है। ये टॉप-स्पेक पैक थ्री वैरिएंट से 89,000 रुपए ज्यादा है। महिंद्रा BE 6 बैटमैन एडिशन की पूरी बॉडी पर कस्टम सैटिन ब्लैक फिनिश दी गई है, जो दूर से ही प्रीमियम लुक देती है। इसके स...