नई दिल्ली, मई 23 -- ओला इलेक्ट्रिक आज से भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोडस्टर एक्स (Roadster X) की डिलीवरी शुरू कर रही है। कंपनी ने दो दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी शेयर की थी। इस ई-मोटरसाइकिल की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से शुरू हो रही है। इस तरह ओला को किसी भी संभावित शुरुआती चरण की समस्याओं की निगरानी करने और उनका समाधान करने में मदद करेगा। कंपनी ने इस एंट्री लेवल X सीरीज में 2 मॉडल रोडस्टर X और रोडस्टर X प्लस लॉन्च किए हैं। खास बात ये है कि ये मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज पर 501 किलोमीटर की रेंज देगी। ओला रोडस्टर X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसओला ने रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 2.5 किलोवाट, 3.5 किलोवाट और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 7 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इ...