नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक नाम कोमाकी का भी है। ये कंपनी तेजी से अपनी जड़ें ऑटो मार्केट में फैला रह है। भले ही अभी इसकी गितनी बड़े खिलाड़ियों में नहीं होती हो, लेकिन अपने शानदार प्रोडक्ट की वजह से अब लोग इसे जानने लगे हैं। ऐसे में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो की सेल्स बढ़ाने के लिए शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, इस महीने कंपनी अपने व्हीकल पर 35,000 तक की छूट दे रही है। इस डिस्काउंट में उसकी क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कोमाकी रेंजर भी शामिल है। कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है। इसमें 3.6kWh की बैटरी मिलती है। कोमाकी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 200 से 250Km की रेंज देती है। बाइक की टॉप स्पीड 88Km/h की है। इस ईवी के टॉप स्पीड की ...