कन्नौज, नवम्बर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर की होनहार बेटी लॉन बॉल्स खिलाड़ी मनु पाल ने हॉन्गकॉन्ग इंटरनेशनल बॉल्स क्लासिक-2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एक साथ दो पदक दिलाकर इतिहास रच दिया। मनु ने पहले महिला एकल और फिर बाद में महिला डबल्स दोनों वर्गों में कांस्य पदक अपने नाम किया है। 15 से 23 नवंबर तक हॉन्गकॉन्ग के तीन अलग-अलग ग्राउंड्स पर आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छिबरामऊ की मनु पाल ने झारखंड की रेशमा के साथ मिलकर महिला डबल्स वर्ग में कमाल दिखाया। दोनों ने अपने ग्रुप में लगातार जीत दर्ज कर टॉप किया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में भी दोनों सेट जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में हालांकि स्कॉटलैंड की मजबूत जोड़ी से उन्हें हार मिली, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया। फा...