शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- तिलहर। ढकिया रघा गांव के रामपाल ने बताया कि बुधवार की रात खाना खाकर उनकी 50 वर्षीय पत्नी पुन्नी देवी छप्पर में सोने चली गई थी। रात में अचानक उसके ऊपर छप्पर से सांप गिरा और उसके पैर में काट लिया। रामपाल ने बताया की वह उसे निगोही सीएचसी लेकर गए लेकिन उसकी मौत हो गई। उप्रभारी कोतवाल दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा महिला के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...