शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- शाहजहांपुर। जिला सैनिक बंधु की बैठक एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, एडम कमांडेंट, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी समेत बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे। प्रमुख मुद्दा शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण रहा। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से बने शस्त्र जिले में दर्ज नहीं होंगे, जिस पर आपत्ति दर्ज की गई। पूर्व सैनिकों ने कहा कि यूआईएन मिलने, एनओसी व पुलिस सत्यापन के बाद भी शस्त्र दर्ज न होना अनुचित है। एडीएम ने निर्देश दिए कि अब हर माह बैठक आयोजित कर समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा और सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...