वाराणसी, मार्च 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गायक हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा पर अश्लील गीत गाने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने सोमवार को एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी को शिकायत पत्र सौंप मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही वाराणसी पुलिस कमिश्नर और सूचना प्रसारण मंत्रालय से भी कार्रवाई की मांग की है। कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हनी सिंह और रागिनी विश्वकर्मा के गाए गीत 'दीदिया के देवरा, चढ़वले बाटे नजरिया में अश्लीलता है। रिश्तों की मर्यादा पर भी इससे आघात होता है। साथ ही भोजपुरी बोली की भी छवि खराब होती है। हनी सिंह संगीत की दुनिया में बड़ा नाम है। इन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। यदि ऐसे संगीतकार अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...