गुरुग्राम, जुलाई 16 -- हरियाणवी गायक और रैपर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर हुए जानलेवा हमले की जांच कर रही पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 ने इस मामले में रेकी करने वाले एक आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 25 वर्षीय विशाल निवासी सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने फायरिंग की वारदात से पहले राहुल फाजिलपुरिया की रेकी की थी। वह गुरुग्राम में फाजिलपुरिया पर फायरिंग से पहले तीन से चार बार आया था। उसके गांव में घर, सोसाइटी के घर और वह कहां आता जात है, पूरी रेकी की गई थी। 14 जुलाई को फायरिंग वाले दिन भी वह गुरुग्राम में मौजूद था। आरोपी ने बताया है कि गुरुग्राम आने के बाद वह अलग-अलग गेस्ट हाउस...