गुरुग्राम, जुलाई 15 -- हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 71 में दक्षिणी पेरिफेरल रोड पर गायक राहुल फाजिलपुरिया पर बीती रात कथित तौर पर गोली चलाई गई थी। अब पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है। हालांकि पुलिस ने गोली चलाने वाले के नाम का खुलासा नहीं किया है। गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और गोलियों के निशान पाए थे। सिंगर राहुल पर दो राउंड फायरिंग की गई थी और फिर आरोपी भाग गए। संवाददाताओं से बात करते हुए पुलिस PRO संदीप कुमार ने कहा, "कल देर शाम गुरुग्राम पुलिस को सेक्टर 71 में SPL (दक्षिणी पेरिफेरल रोड) पर गोलीबारी की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके पर गोलियों के निशान मिले।" पुलिस PRO कुमार ने आगे कहा कि पुलिस न...