चंडीगढ़, सितम्बर 28 -- हिमाचल प्रदेश के बद्दी क्षेत्र के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में घायल हुए पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट पर रखा गया और वर्तमान में वह वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को खुद फोर्टिस अस्पताल पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर हालचाल जाना। मान ने सोशल मीडिया पर भी राजवीर की सलामती की दुआ करते हुए लिखा कि गायक की हालत चिंताजनक है और वह जल्द ठीक होकर अपने प्रशंसकों और परिवार के बीच लौटें। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पीजीआई सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया जा रहा है। वहीं, मोहाली स्थित फोर्टिस प्रशासन ने एक बयान में कहा कि गायक अभी...