सोनभद्र, सितम्बर 17 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली की बीते 18 जुलाई को वार्षिक अनुरक्षण को बंद की गयी पांच सौ मेगावाट क्षमता की छठवीं इकाई को चालू कर लिया गया है। सिस्टम कंट्रोल सूत्रों के मुताबिक इस इकाई को बुधवार 17 सितम्बर को सुबह 01:05 बजे सफलता पूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया गया है। इस इकाई से प्रदेश को लगभग 40 प्रतिशत बिजली बेहद कम दरों पर हासिल होती है। इस इकाई के अतिरिक्त निजी क्षेत्र के एलपीजीसीएल ललितपुर की भी16 सितम्बर को तकनीकी कारणों से बंद हुई 660 मेगावाट की तीसरी इकाई को भी बुधवार 17 सितम्बर को सुबह 03:15 पर चालू कर लिया गया। इससे पूर्व ओबरा की भी 200 मेगावाट की 13वीं और 660 मेगावाट की ओबरा सी की पहली इकाइयां मंगलवार को चालू करने से प्रदेश में एक बार फिर बिजली आपूर्ति को लेकर हालात बेहतर हो गये है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की...