सोनभद्र, नवम्बर 18 -- सिंगरौली,हिंदुस्तान संवाद। सिंगरौलिया हवाई पट्टी से बड़े विमान उड़ने की उम्मीद जगी है।भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को कलेक्टर सिंगरौली गौरव बैनल के साथ संयुक्त रूप से सिंगरौलिया हवाई पट्टी का प्री फिजवेलटी सर्वे किया गया। कलेक्टर गौरव बैनल ने बताया कि सर्वे के दौरान टीम द्वारा हवाई पट्टी के विस्तार पूर्वक अवलोकन किया गया।प्रारंभिक जॉच के आधार पर ओएलएस सर्वे की प्रक्रिया की जायेगी। सर्वे पूर्णतः वैज्ञानिक विधि से डेटा ड्रेवेन सर्वे के आधार पर किया जा रहा है। इस दौरान जॉच दल द्वारा विभिन्न प्रकार की एटीसी उड़ान, 72 सीटर बड़े विमान लाने के लिए समस्त प्रकार की संभावनाओं का निरीक्षण किया । इसके तहत रनवे हवाई पट्टी एटीसी की स्थापना, फायर स्टेसन तथा बाउन्ड्रीवाल को ऊंचा करने सहित विभिन्न विंदुओ पर निरीक्षण किय...