बलरामपुर, अगस्त 13 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। सिंगरौरा गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण 15 दिन से ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारी से की थी, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर सही नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अवर अभियंता से शिकायत कर ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। हर्रैया फीडर के ग्राम पंचायत सिंगाही के मजरा सिंगरौरा में पोखरा के पास लगा ट्रांसफार्मर 15 दिनों से खराब है। जिस कारण ग्रामीणो को बिजली नहीं मिल रही है। ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। बाबूलाल, तुलाराम, रामनाथ, सुनील, इमरान, सफीक, मनीष, आशीष व हृदय राम ने आदि ने बताया की ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण गर्मी के मौसम में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। जबकि बरसात के मौसम में जहरीले जीव जंतुओं का...