पलामू, सितम्बर 12 -- मेदिनीनगर। सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द में 27 अगस्त को गिरेन्द्र शुक्ला के घर से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की हुई चोरी के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि संदिग्धों को पकड़ने के बाद भी पुलिस ने छोड़ दिया, जिससे भरोसा टूटता जा रहा है। बुधवार को प्रभावित लोग डीआईजी नौशाद आलम से मुलाकात कर त्वरित गति से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। डीआईजी ने आश्वासन दिया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करेगी और गांव की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी। ग्रामीणों ने भरोसा जताते हुए पुलिस से तेज कार्रवाई की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...