गंगापार, जुलाई 29 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। थरवई थाना क्षेत्र के सिंगरामऊ गांव स्थित बहादुरपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगरामऊ में सोमवार रात चोरों ने विद्यालय का ताला काटकर कार्यालय में रखा सारा सामान चुरा ले गए। पुलिस को मामले की तहरीर दिया गया है। मंगलवार की सुबह प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता मिश्रा एवं सहायक अध्यापिका संगीता अग्रवाल विद्यालय पहुंची तो देखा कि विद्यालय की कुंडी टूटी हुई है। अंदर रखा हुआ सारा सामान गायब है। इसके पहले भी 2 अप्रैल को चोरों ने विद्यालय में चोरी की थी। परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...