जौनपुर, फरवरी 9 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। वाहनों का दबाव अधिक होने पर अक्सर जाम की समस्या से जुझने वाली करीब 30 गांवों की दो लाख की आबादी को जल्द ही राहत मिलने वाली है, क्योंकि सिंगरामऊ-तियरा-रतासी मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके लिए 23 करोड़ तीन लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। पहली किस्त के रुप में पांच करोड़ रुपये की धनराशि जारी भी हो गई है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही काम भी शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मानें तो सिंगरामऊ रेलवे स्टेशन के सामने मिश्रौली के पास लखनऊ-वाराणसी हाइवे में मिलने वाले इस मार्ग से करीब 30 गांव जुड़े हैं। प्रतिदिन इन गांवों के हजारों लोगों का आवागमन होता है। अक्सर इस मार्ग से आवागमन के दौरान जाम की स्थिति बनती है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने सड़क चौड़ीकरण कराने के लिए प्रयास किया। उनके...