दुमका, नवम्बर 17 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के गोलबंधा पंचायत के हथियापाथर गांव स्थित सिंह राज हांसदा लाइब्रेरी में रविवार को सामाजिक जागरूकता युवा संगठन मसलिया के अध्यक्ष शिवनाथ बेसरा की अगुवाई में संगठनात्मक बैठक हुई। जहां संगठन के दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। अध्यक्ष शिवनाथ बेसरा ने कहा कि संगठन की विस्तार को लेकर सभी सदस्यों को अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करना होगा। संगठन का गठन लोगों को अपनी हक अधिकारियों के लिए जागरूक करने गरीब असहाय लोगों का सहयोग करने सहित तमाम सामाजिक कार्यो का करना है। जिस पर सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत से अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर प्रभकार हांसदा, रविंद्र सोरेन ,रंजीत हंसदा, मनोरंजन हांसदा, राजधान हेंब्रम, महेंद्र हेंब्रम ,देवानंद बेसरा ,रूबीन हांसदा, जुनुस हेम्ब्रम,...