रांची, जुलाई 15 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिंगपुर चौक के समीप सोमवार सुबह भारी बारिश के कारण हीरालाल प्रजापति का कच्चा घर ढह गया। इस हादसे में उनकी पत्नी सुमित्रा देवी और 15 वर्षीय पुत्र नीतीश प्रजापति बाल-बाल बच गए। घटना सुबह करीब 5 बजे की है, जब हीरालाल बारिश के कारण घर में घुसे पानी को बाहर निकाल रहे थे, उसी दौरान पूरा मकान भरभरा कर गिर पड़ा। हीरालाल ने बताया कि यह मकान काफी पुराना और मिट्टी से बना हुआ था, जो भारी बारिश नहीं झेल सका। अब उनके पास कोई वैकल्पिक छत नहीं बची है, जिससे परिवार को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखंड कार्यालय से मकान आवंटित हुआ था, लेकिन उनके पड़ोसी दीपू प्रजापति निर्माण कार्य में लगातार बाधा डाल रहे हैं। इस संबंध में उन्हो...