गुमला, सितम्बर 20 -- जारी, प्रतिनिधि। जारी थाना क्षेत्र के सिंगपुर गांव में गुरूवार रात चार जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीण बरथोलोमी मिंज के दो एकड़ में लगे धान के फसल को हाथियों ने रौंद कर बर्बाद कर दिया।बरथोलोमी ने बताया कि खेती-बाड़ी से जीवन यापन करने वाले ग्रामीण लगातार हाथियों के आतंक से परेशान हैं। कभी हाथी घरों को नुकसान पहुंचाते हैं, तो कभी फसलों को बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग और प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शाम होते ही हाथियों का झुंड गांव में घुस आता है और कई इलाकों में उत्पात मचाता है। स्थानीय लोग वन विभाग से तत्काल राहत और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं ताकि फसलों और घरों को बचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...