औरंगाबाद, मई 28 -- ओबरा प्रखंड के गैनी पंचायत अंतर्गत सिंगपुर महादलित टोला आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। कोठियां और सिंगपुर दो टोले मिलकर इस पंचायत के सबसे बड़े वार्ड का हिस्सा बनाते हैं जहां लगभग आठ सौ मतदाता हैं। इनमें से करीब 350 लोग सिंगपुर टोला में रहते हैं जो महादलित समुदाय से संबंधित हैं। आजादी के कई दशक बाद भी इस टोले में पक्की सड़क और विद्यालय भवन का निर्माण नहीं हुआ है। बरसात के मौसम में कीचड़ और जलजमाव की समस्या से हालात और बिगड़ जाते हैं। रास्ते इतने खराब हो जाते हैं कि आवागमन लगभग बंद हो जाता है। आपात स्थिति में एंबुलेंस का पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है। टोले में संचालित प्राथमिक विद्यालय एक जर्जर सामुदायिक भवन में चल रहा है जिसमें 67 बच्चे पढ़ते हैं। यह भवन न तो संरचनात्मक रूप से सुरक्षित है और न ही विद्यार्थियों की स...