रिषिकेष, अप्रैल 18 -- टिहरी-पौड़ी के बीच करीब 35 लाख की आबादी को राहत देने के लिए सिंगटाली पुल 24 बरस बाद भी नहीं बन पाया है। स्वीकृति के बावजूद दोनों जिलों समेत कुमाऊं तक को लाभांवित करने वाले इस पुल का निर्माण राजनीति के फेर में अधर में लटका हुआ है। धरना-प्रदर्शन के बाद मांग को लेकर आंदोलनरत लोगों ने अब तेवर तल्ख कर लिए हैं। उन्होंने आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए 27 अप्रैल को सामूहिक आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया है, जिसका मूल निवास एवं भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने भी समर्थन किया है। शुक्रवार को बीटीसी स्थित प्रेस क्लब में सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति और मूल निवास एवं भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति की सदस्यों ने वार्ता की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 में एनडी तिवारी सरकार में 21 किलोमीटर एप्रोच रोड और गंगा पर पुल निर्माण की वित्त...