जमुई, अप्रैल 23 -- अलीगंज, निज सवांददाता 38 पंचायत व एक नगर पंचायत कुल 39 पंचायत सिंकन्दरा विधानसभान्तर्गत आता है, सिंकन्दरा विधान सभा का भौगोलिक परिदृश्य अलग-अलग रहने के कारण यहाँ क्षेत्रवार कई जटिल समस्या है। लेकिन विधानसभा में यहा के विधायक प्रफुल मांझी सभी समस्याओं को सदन में बड़े सिद्दत से रख कर सदन में मौजूद सभी सदस्यों का ध्यानाकर्षण अपने क्षेत्र की ओर करा रहे है। उन्होंने अलीगंज के दक्षिण भाग में सिथत 1000 मीटर की ऊँचाई पर सिथत उल्हुआ बाबा के स्थल को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर पर्यटन मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा।विधायक प्रफुल मांझी ने किसानों से जुड़े समस्याओं को प्रमुखता दी है, नवादा जिले के नाटी नदी पर बने कदहर बियर के पूर्वी केनाल की सफाई, की जाए पूर्वी केनाल की उड़ाही कर देने से नवादा -जमुई- तथा शेखपुरा जिले के किसान लाभान्वित होत...