बरेली, जनवरी 27 -- बरेली। निलंबित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री मंगलवार सुबह अपने आवास पर एक बार फिर मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने सा.... पंडित को लेकर नाराजगी जताई। डीएम आवास पर बंधक बनाए जाने का आरोप फिर से दोहराया और प्रधानमंत्री से इस प्रकरण में एसआईटी जांच की मांग की। अलंकार अग्निहोत्री मंगलवार को मीडिया से मिले। निलंबन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके है। इसलिए अब निलंबन से उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। सोमवार रात डीएम आवास पर उनसे कुछ ऐसा लिखवा कर लेने का प्रयास हो रहा था जिससे उन्हें एक दिन बाद निलंबित किया जा सके। अधिकारियों की यह साजिश सफल नहीं हुई। शामली में सम्बद्ध किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जाने वाले हैं। अब वह तंत्र का हिस्सा नहीं है। इसलिए उसके किसी आदेश को मानने...