समस्तीपुर, फरवरी 28 -- समस्तीपुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाया जाएगा। इसको लेकर 4 मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर डीडीसी की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और आईसीडीएस विभागों के बीच आपसी समन्वय को और मजबूत करने का निर्देश दिया। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान के तहत जिले के 26 लाख 42 हजार 205 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाया जाएगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम ...