कन्नौज, फरवरी 17 -- तालग्राम, संवाददाता। क्षेत्रीय विधायक के अथक प्रयास से क्षेत्र के अदमापुर कुशलपुरवा मार्ग का साढ़े 15 करोड़ के बजट से करीब 11 किमी. मार्ग का चौड़ीकारण कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस मार्ग के कायाकल्प होने के बाद दस गांवों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। मार्ग का चौड़ीकरण अदमापुर कसारी बनियानी से कुशलपुर्वा तालग्राम तिर्वा मार्ग तक कराया जाएगा। यह मार्ग आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे सर्विस रोड़ को भी जोड़ता है। यह मार्ग सालों से बदहाल है। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। काफी समय से इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग क्षेत्रीय लोगों द्वारा की जा रही थी। विधायक अर्चना पांडेय ने इस मार्ग के कायाकल्प के लिए...