मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- मिर्जापुर। चुनार पुलिस ने मेड़िया तिराहे के पास से रविवार की रात साढ़े सात लाख की हेरोइन संग तीन तस्कर को धर दबोचा। तस्करों के पास से 38 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। तीनों तस्कर सोनभद्र निवासी हैं। जो चुनार से हेरोइन लेकर सोनभद्र जा रहे थे। सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि चुनार थाने के उपनिरीक्षक कुमार संतोष मय हमराही संग रात गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मेड़िया गांव में कुछ लोग बोलेरो में सवार हैं। जो हेरोइन बेचने और खरीदने की बात कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेड़िया तिराहे के पास से बोलेरो सवार तीन लोगों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से 38 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों को कोतवाली ले आई। यहां पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तीनों व्यक्ति हेरोइन तस्कर हैं। जो चुनार में किसी व्यक्ति से ह...