कौशाम्बी, मई 28 -- मंझनपुर, संवाददाता कलक्ट्रेट परिसर में डीएम की गठित टीम ने बुधवार को साढ़े सात करोड़ रुपये कीमत के स्टाम्पों को नष्ट करा दिया। आग लगाकर इनको नष्ट कराया गया है। ये सभी स्टाम्प चलन से बाहर हो चुके थे। जिला कोषागार में सात करोड़ 45 लाख 80 हजार रुपये कीमत के स्टाम्प थे। ये स्टाम्प ऐसे थे जो चलन से बाहर हो चुके थे। इनमें 10 हजार व 25 हजार तक के भौतिक गैर न्यायिक स्टाम्प थे, जिन्हें चलन से बाहर घोषित किया जा चुका था। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने इन स्टाम्पों के विनष्टीकरण के लिए स्टाम्प विनष्टीकरण समिति का गठन किया। समिति ने बुधवार को ट्रेजरी आफिस के बाहर सभी स्टाम्पों को आग के हवाले कर दिया। बाकायदा उनको नष्ट कराने के बाद उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई। नष्ट कराए स्टाम्प में दस हजार के 1054 स्टाम्प जिनकी कीमत एक करोड़ 54 लाख रुपया,...