दरभंगा, अगस्त 13 -- दरभंगा। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अब प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली दिये जाने पर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद किया। दरभंगा ऑडिटोरियम में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद आदि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लाइव टेलीकास्ट के दौरान बताया गया कि जिले में कुल उपभोक्ता की संख्या सात लाख 38 हजार 527 है। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या छह लाख 67 हजार है। इसमें जुलाई 2025 में खपत के अनुसार पांच लाख 52 हजार 543 को शून्य विद्युत विपत्र मिला। इन उपभोक्ताओं में से 14 उपभोक्ताओं का चयन कर मंत्री ए...