बागपत, अगस्त 11 -- जिलेभर में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई। पहले दिन करीब साढ़े पांच लाख बच्चों को टेबलेट खिलाई गई। छूटे हुए बच्चों को 14 अगस्त को टेबलेट खिलाई जाएगी। कृमि मुक्ति दिवस अभियान का शुभारंभ बागपत के परिषदीय विद्यालय पर हुआ। सीएमओ डा. तीरथ लाल, डिप्टी सीएम डा. मुकेश कुमार, सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत और डा. अनुज गैरा ने बच्चों को टेबलेट खिलाई। सीएमओ डा. तीरथ लाल ने बताया कि शासन ने 6.90 लाख बच्चों को टेबलेट खिलाने का लक्ष्य दिया है। जिसके सापेक्ष पहले दिन जिलेभर में करीब साढ़े पांच लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...