हमीरपुर, दिसम्बर 2 -- हमीरपुर, संवाददाता। लोकेटरों के विरुद्ध चल रहे अभियान के बावजूद अफसरों की लोकेशन लेकर मंगलवार को तड़के निकाले जा रहे मौरंग से लोड 15 ट्रकों को एआरटीओ और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घेरकर पकड़ लिया। इन सभी को सीज किया गया है। जनपद में इस वक्त अफसरों की लोकेशन लेकर मौरंग-गिट्टी से भरे ट्रकों की निकासी कराने वालों के विरुद्ध अभियान चल रहा है। अब तक सात लोकेटरों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी चार कारें भी सीज की गई है। ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद लोकेटर अधिकारियों की लोकेशन लेकर अभी भी ट्रकों की निकासी करा रहे हैं। डीएम के निर्देश पर मंगलवार को तड़के ढाई बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक औचक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में रानी लक्ष्मीबाई एवं राठ तिराहा से एआरटीओ अमिताभ राय एवं खान निरीक्षक उमाकांत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ...