अंबेडकर नगर, जनवरी 25 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर नगर पालिका व आसपास के क्षेत्र के रहने वाले युवाओं के लिए खुश-खबरी है। साढ़े नौ करोड़ की लागत से नगर पालिका क्षेत्र के अहरिया वार्ड में जल्द ही डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन ने बीते दिनों भूमि की सारी पत्रावली स्थानीय निकाय निदेशालय को भेज दी गई है। दिल्ली में हुई घटना के बाद से प्रदेश सरकार ने अवैध तरीके से चल रहे लाइब्रेरी पर कड़ी कार्रवाई की थी। जिले में भी इसे लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध तरीके से चल रही लगभग दो दर्जन से अधिक लाइब्रेरी को बंद करा दिया गया था। बच्चों की सुविधाओं को देखते हुए बीते माह निदेशालय ने मुख्यालय पर डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया था । इसके लिए नगर पालिका प्रशासन को एक हजार वर्ग मीटर भूमि को...