भभुआ, मई 8 -- राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला जज ने गठित की 12 न्यायिक पीठ जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत (पेज तीन/पटना का टास्क) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। व्यवहार न्यायालय व अनुमंडल न्यायालय परिसर में 10 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के 13 हजार 400 पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है। इनमें 11000 विभिन्न बैंकों एवं 2400 न्यायालय से संबंधित पक्षकारों को नोटिस भेज राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए बुलाया गया है। जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अनुराग द्वारा अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए 12 न्यायिक पीठों का गठन जिला जल द्वारा किया गया है। प्रथम बेंच में एडीजे तृतीय विनय प्रकाश तिवारी, द्वितीय बेंच में एडीजे पांच आशुतोष कुमार सिंह, तृतीय बेंच में एडीजे 11 योगेश श...