कौशाम्बी, मई 13 -- महेवाघाट के एक गांव की किशोरी को उसके पिता ने ही साढ़े तीन लाख में बेच दिया। फतेहपुर के युवक ने किशोरी को खरीदने के बाद तमाम यातनाएं दीं। मारपीट कर वह उसके साथ दुराचार करता था। भागकर आई किशोरी को दोबारा ले जाने की कोशिश हुई। धमकी दी गई है कि उसको दोबारा बेचकर रुपया वसूल किया जाएगा। पीड़िता ने एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। मूलरूप से चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र की किशोरी महेवाघाट थाना क्षेत्र में रहती है। किशोरी ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उसके पिता ने फतेहपुर के हुसेनगंज के गढ़ी गांव निवासी युवक के हाथ साढ़े तीन लाख रुपये में बेच दिया है। बताया कि इसके बाद 18 फरवरी को उसकी जबरन शादी करा दी गई। यह शादी दिखावे के लिए कराई गई थी। शादी के बाद खरीदार युवक उसको अपने साथ फतेहपुर ले गया। वहां उसे युवक ने खूब य...