रुडकी, जून 14 -- ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में पैसा इन्वेस्ट के नाम पर रुड़की निवासी बाप-बेटे ने एक व्यक्ति से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। मोहित निवासी कस्बा क्षेत्र ने बताया की मगेडी महावतपुर रुड़की निवासी रोहित कुमार सेठ और उनके पिता आनंद कुमार सेठ से उसका काफी दिनों से परिचय था। उनका ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। पिछले साल उन्होंने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत का हवाला देते हुए मोहित के सामने पचास प्रतिशत साझेदारी का सुझाव रखा। इस पर सहमत होने के बाद मोहित ने छह बार में तीन लाख 45 हजार रुपए उनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी के अकाउंट में डाल दिए। इसके बाद उन्होंने ना तो कंपनी में साझेदारी दी और ना ही उसका पैसा वापस किया। तहरीर पर पुलिस बाप बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिं...