जहानाबाद, फरवरी 17 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ और फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए की जा रही छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने तकरीबन साढ़े तीन क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया। निर्मित महुआ शराब जप्त की और शराब मामले में चार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें एक वारंटी शामिल है। खबर के अनुसार उमता- धरनई थाने की पुलिस और एन्टी लिकर टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि बेलदारी विगहा गांव में धंधेबाजों ने बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाने की तैयारी की है। पुलिस कार्रवाई के तहत उस अड्डे पर छापेमारी की जहां शराब बनाने के लिए सामानों को जमा किया गया था। उक्त स्थल से पुलिसकर्मियों ने गैलन और जरकिन में छुपा कर रखा हुआ करीब डेढ़ सौ लीटर जावा महुआ विनष्ट किया और कुछ निर्मित शराब जब्त की। अन्य स्थानों से भी जावा नष्ट किया गया।...